Wednesday, October 2, 2013

मुझे फिर से उड़ना सिखा दे या मौला
हौसले की आग को हवा दे या मौला
.
भटकता हूँ ना जाने किस से मिलनेको
मुझको कोई उसका पता दे या मौला
.
तुझे देखता हूँ न जाने किस आस में
एक बूँद बरसा प्यास बुझा दे या मौला
.
उसको मुझसे प्यार है मुझको पता है
ये बात उसको भी बता दे या मौला
.
क़त्ल होना चाहता हूँ उन निगाहों से
मुझको कातिल का पता दे या मौला ......

ME & You